BREAKING NEWS
तनिष्क शोरूम में लूट : हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश...        जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन : पार्टी में शोक का माहौल...        प्रशासनिक अनदेखी से जिले से विलुप्त हो रहा गांधी के सपनों की खादी...        बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज...        पेपर लीक पर 10 साल की सजा, एक करोड़ जुर्माना:बिहार सरकार ने तैयार किया नया कानून...        शादीशुदा महिला से जॉब के बदले यौन शोषण : पीड़िता बोली-हॉस्पिटल मालिक ने दो बार गर्भपात करवाया...        धनेश्वर घाट शिव मंदिर में भोलेनाथ का हुआ भव्य श्रृंगार...        फिल्म पुष्पा स्टाइल में झारखंड से बिहार लाया जाता है शराब : चार आरोपित गिरफ्तार...        डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा गंगाजल : सावन में शुरू हुई विशेष सेवा...        नालंदा हार्ट केयर हॉस्पिटल में हुई चोरी...       
post-author
post-author
post-author

जन औषधि केंद्र द्वारा बदला गया सदर अस्पताल का पता : उलझन में आमजन

Bihar 22-Apr-2023   9530
post

बिहारशरीफ : जहां एक ओर देश-विदेश सहित राज्य और जिले में कहीं से भी अभी तक किसी भी विभाग को पत्राचार के माध्यम से किसी तरह का संदेश सदर अस्पताल बिहारशरीफ को भेजना होता है तो वह लिफाफे के ऊपर स्पष्ट शब्दों में लिखते हैं सदर अस्पताल बिहारशरीफ लेकिन हाल ही में सदर अस्पताल में खोले गए जन औषधि केंद्र का पता लोगो के लिए उलझन का विषय बन चुका है। मामला बिहारशरीफ में खुलने वाले जन औषधि केंद्र का है शुक्रवार को सदर अस्पताल बिहारशरीफ में प्रधानमंत्री आरोग्य जन औषधि केंद्र के शुरुआत की गई । जिसका उद्घाटन सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉ विजय कुमार सिंह द्वारा किया गया । इस मौके पर बताया गया की यह केंद्र खुल जाने से आम लोगों को बहुत राहत मिलेगी । यहां 50 से लेकर 90 फीसद तक दवाओं में छूट दी जाएगी । यह केंद्र सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 8 बजे तक खुली रहेगी। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है की जन औषधि केंद्र सदर अस्पताल बिहारशरीफ में खुला जरूर है लेकिन इसका पता पटेल नगर है। दरअसल जन औषधि केंद्र के होर्डिंग बोर्ड पर पता के तौर पर पटेल नगर अंकित किया गया है जबकि अस्पताल परिसर वार्ड नंबर 19 के अंतर्गत आता है। जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 25 के अलावे पूरे नगर निगम क्षेत्र में और भी कई जगह पर पटेल नगर नाम से मोहल्ला अवस्थित है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर वार्ड नंबर 19 के पार्षद प्रतिनिधि अजय पासवान ने बताया कि वैसे तो यह क्षेत्र बॉली पर के नाम से जाना जाता है परंतु सदर अस्पताल का खुद में एक पहचान है । जन औषधि केंद्र आमजन के सुविधा के लिए खोला जाता है लेकिन सदर अस्पताल बिहारशरीफ का ये औषधि केंद्र आमजनों के लिए उलझन का केंद्र बन गया है कि यह केंद्र नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 या वार्ड नंबर 25 मैं अवस्थित है। फिलहाल यह कोई चुनावी मुद्दा होता तो परिसीमन के अनुसार जन औषधि केंद्र का पता लिखा जाता।

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author
post-author
post-author