BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

अभ्रख लदा ऑटो पलटा एक युवक कि मौत

Bihar 30-Jun-2023   10002
post

रजौली (नवादा) : थाना क्षेत्र के सुदिरवर्ती इलाका बिहार-झारखण्ड सीमा पर स्थित सवैयाटाँड़ पंचायत के झलकडीहा गांव के समीप गुरुवार की देर शाम में अभ्रख लदा एक ऑटो पलटने से एक युवक कि दर्दनाक मौत हो गई। घटना कि सूचना आग कि तरह पूरे सवैयाटाँड़ में फैल गई। लोगों ने दौड़ कर ऑटो में फसें युवक को निकालने के लिये प्रयास करने लगे। लेकिन तब तक युवक कि मौत घटनास्थल पर हो गई। इस घटना कि सूचना लोगों ने रजौली थाना को दी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने दल-बल के साथ धटना स्थल पर पहुँच कर मामले का बारीकी से जांच पड़ताल किया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभ्रख लदा ऑटो को जब्त कर थाना में लाया गया है। मृतक के परिजन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे कि करवाई की जाएगी। मृतक युवक कि पहचान कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र के परहो पंचायत के चौधरीडीह निवासी राजेंद्र प्रसाद के 13 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है। मौत कि सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार वाले दहाड़ मार कर रो रहे थे। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि चटकरी गांव से ठीकेदार द्वारा अभ्रख खरीद कर ऑटो से लाया जा रहा था। लाने के क्रम में झलकडीहा गांव के समीप ऑटो का गुल्ला अचानक टूट गया और ऑटो पलटने से युवक का मौत घटना स्थल पर ही गया है। गौरतलब यह है कि वन विभाग कि टीम पूरा दावे के साथ कहती है कि सवैयाटाँड़ में अभ्रख खनन पूरे तरीके से बंद है। जब अभ्रख खदाना बंद है तो यह अभ्रख कहां से आ रहा था। यह तो जांच का विषय है। जांच होता है या कागजों पर सिमट कर रह जाता है। यह देखना बाकी है।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author