BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

आईआरसीटीसी द्वारा देखो अपना देश के तहत भारत गौरव : दक्षिण भारत यात्रा की होगी शुरुआत

Bihar 30-Jun-2023   9303
post

Biharsharif : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड की क्षेत्रीय कार्यालय पटना से पहली बार "देखो अपना देश के तहत "भारत गौरव ट्रेन की शुरआत करने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रही है।उक्त जानकारी को लेकर शुक्रवार को नाला रोड स्थित निजी होटल में आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन विभाग के संजीव कुमार, अरविंद कुमार चौधरी एवं ऋषिकेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। इन्होंने बताया की आईआरसीटीसी "देखो अपना देश के तहत " भारत गौरव ट्रेन की शुरआत करने जा रही है ये पर्यटक ट्रेन 22 जुलाई को बेतिया से खुलेगी जो की रामगढ़वा, रक्सौल,सीतामढ़ी,दरभंगा,समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर, हाजीपुर,पटना,बख्तियारपुर ,मोकामा, किऊल,झाझा,जसीडीह,मधुपुर, जामताड़ा, चितरंजन,आसनसोल, आंद्रा,एवं हिजली स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन के सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों जैसे की तिरुपति (श्री बाला जी दर्शन), रामेश्वरम (श्री रामनाथस्वामी मंदिर), मुदैरे (मीनाक्षी मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी मंदिर, एवं विवेकानंद रॉक), त्रिवेंद्रम (श्री पदमनाभस्वामी मंदिर) का दर्शन कराते हुए दिनांक 1 अगस्त को वापस लौटेगी। ये 10 दिनों की यात्रा होगी।

यात्रा शुल्क और समावेश : भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में पहली बार तीन श्रेणी रखी गयी है।

1. बजट:- जिसमे स्लीपर क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 19620/- प्रति व्यक्ति 

2. स्टैंडर्ड : जिसमे 3एसी क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 32075/- प्रति व्यक्ति है।

उपरोक्त के अलावा

• श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्री विश्राम।

 • शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी।

• घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था । 

• कोच में सुरक्षा गार्ड सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।

बुकिंग : इच्छुक पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए बिस्कोमान टावर (चौथा तल्ला), पश्चिमी गांधी मैदान, पटना 1 या दूरभाष संख्या 8595937726, 8595937727,8595937711 से प्राप्त कर सकते है, या IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर पैकेज कोड EZBG03 का चयन कर बुकिंग कर सकते है. या IRCTC के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते है। विस्तृत यात्रा विवरणिका कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author