BREAKING NEWS
तनिष्क शोरूम में लूट : हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश...        जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन : पार्टी में शोक का माहौल...        प्रशासनिक अनदेखी से जिले से विलुप्त हो रहा गांधी के सपनों की खादी...        बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज...        पेपर लीक पर 10 साल की सजा, एक करोड़ जुर्माना:बिहार सरकार ने तैयार किया नया कानून...        शादीशुदा महिला से जॉब के बदले यौन शोषण : पीड़िता बोली-हॉस्पिटल मालिक ने दो बार गर्भपात करवाया...        धनेश्वर घाट शिव मंदिर में भोलेनाथ का हुआ भव्य श्रृंगार...        फिल्म पुष्पा स्टाइल में झारखंड से बिहार लाया जाता है शराब : चार आरोपित गिरफ्तार...        डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा गंगाजल : सावन में शुरू हुई विशेष सेवा...        नालंदा हार्ट केयर हॉस्पिटल में हुई चोरी...       
post-author
post-author
post-author

बिहारशरीफ का पहला रेडियो स्टेशन की शुरुआत करने की हुई घोषणा

Bihar 28-Feb-2023   9519
post

बिहारशरीफ : रविवार को बिहार शरीफ के कर्पूरी भवन में आइडियासिटी न्यूज़ का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस कार्यक्रम में मंत्री श्रवण कुमार को आइडियासिटी न्यूज के आयोजक आशीष कुमार व विपिन कुमार पाठक द्वारा सॉल बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल की छात्राएं द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति की गई। तत्पश्चात मंत्री सरवन कुमार द्वारा आइडियासिटी न्यूज़ द्वारा प्रकाशित हिंदी साहित्य की पत्रिका मानस का लोकार्पण किया गया। मंत्री सरवन कुमार ने लोकार्पण के दौरान अपने अभिभाषण में पूरी चैनल के सदस्यों को शुभकामनाएं दिया। इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा कार्यक्रम के प्रायोजक अभिनव प्रियदर्शी संचालक (राजधानी इलेक्ट्रिकल्स ,सोह सराय ,बिहार शरीफ), पंकज कुमार (संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल) विकास मेघल (विकास इंस्टीट्यूट) को इस कार्यक्रम में उनके विशेष सहयोग के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। आइडिया सिटी न्यूज़ से जुड़ी प्रदेश भर के वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा, अशोक कुमार ठाकुर, चंदन प्रसाद शर्मा, गुड्डू कुमार, ऋषभ कुमार को सम्मानित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत कवि सम्मेलन से किया गया जिसमें वाराणसी से आए हुए कवियों द्वारा कवि सम्मेलन पेश किया गया घंटे पर कवि सम्मेलन चलता रहा और लोगों को इतना ज्यादा अच्छा लगा 1 घंटा बीत जाने के बावजूद भी दर्शा रहे थे कि कवि सम्मेलन आधा घंटा और आगे चले।। कवि सम्मेलन के बाद सिलसिला लगातार सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चलता रहा इस दौरान वर्ष 2022 में हुए टैलेंट चित्रकला वह लेखन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया गया इस सम्मान में कैरियर पब्लिक स्कूल, संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल आरपीएस स्कूल और संस्कार आर एस स्कूल के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा एडवर्ड्स डांस ग्रुप के द्वारा बेहतरीन डांस का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में घूमर नृत्य और कई नृत्य और डांस प्रस्तुत किए गए। वही आरपीएस स्कूल द्वारा शिव तांडव नृत्य के अलावा कई और नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। संस्कार आर एस स्कूल द्वारा एक पर एक बेहतरीन नृत्य और गायन प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के प्रायोजकों आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल, संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल, कैरियर पब्लिक स्कूल, सनबीम सेंट्रल स्कूल, संस्कार आर एस स्कूल, नालंदा विद्या मंदिर, मदर टेरेसा हाई स्कूल, हरचंद ब्लॉक माउंटेन कंसलटेंसी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, प्रकाश आर्ट प्रचार एजेंसी, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर फूड स्ट्रीट रेस्टोरेंट्स, नगरीय उपाध्यक्ष जदयू बिहार शरीफ भवानी सिंह, फोटोग्राफी पार्टनर वाह वेडिंग & राज स्टूडियो को सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज में सामाजिक कार्यों में अपना बेहतर योगदान देने के लिए रोटरी क्लब ऑफ नालंदा लायंस क्लब ऑफ नालंदा नालंदा ब्लड ग्रुप भारतीय डाक विभाग को कर्मवीर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चैनल से जुड़े पत्रकार वह प्रदेशभर से आए अन्य पत्रकारों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए ग्लोबल शाइनिंग लाइट अवार्ड से सम्मानित किया। इस सम्मान में पत्रकार धर्मराज युधिष्ठिर, पंकज कुमार, रंजन कुमार राकेश कुमार राकेश कुमार वर्मा राजीव रंजन आरजू बख्श मोहम्मद फिरदौस, प्रणय राज, रजनीकांत, मोहम्मद दानिश एवं अन्य पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नालंदा नाट्य संघ के द्वारा भी छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई इसके अलावा वायरल गर्ल खुशी के द्वारा गुटखा व खैनी से हो रहे नुकसान को लेकर लोकगीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान अंकित पाठक द्वारा श्रीमद्भागवत गीता में लिखें लेखों का कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया।आयोजित इस कार्यक्रम में शुरुआत से लेकर अंत तक अपने हास्य अंदाज के लिए मशहूर एंकर अविनाश गिरी ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आइडिया सिटी न्यूज़ के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि सभी दर्शकों के अपार प्यार विश्वास और प्रायोजकों के सहयोग के साथ आइडियासिटी न्यूज नेटवर्क अपने सफलता के 2 वर्ष पूरा कर आज तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुका और मैं आप सभी से यह वादा करता हूं की समाचार संकलन से लेकर समाचार प्रकाशन का हम वही तेज रफ्तार वही सच, वही बेबाक पत्रकारिता कायम रखेंगे। साथ ही आज यह भी घोषणा करता हूं कि जिस तरह आइडिया सिटी न्यूज़ हर वर्ष आप दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आने का प्रयास करता है उसी तरह एक बार फिर से इस वर्ष भी की घोषणा कर रहा हूं कि जनवरी 2024 तक आपके शहर बिहारशरीफ को यूं कहें तो नालंदा जिला को पहला रेडियो स्टेशन मिलेगा। जल्द ही रेडियो आइडियासिटी सिटी आपके जिले में लांच किया जाएगा जिसकी कार्य प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।कार्यक्रम के अंत में गायिका मानसी के द्वारा हिंदी गानों की प्रस्तुति की गई जिससे दर्शक झूमने को मजबूर हो गए और उसके बाद होली मिलन का दौर शुरू हुआ जहां आरपीएस स्कूल की छात्राओं द्वारा होली लोकगीत प्रस्तुत किया गया इसके बाद पूरे सभागार में अभी गुलाल उड़ना शुरू हो गया। इस पूरे कार्यक्रम में खानपान की व्यवस्था को लेकर लिट्टी चोखा और दहीबाड़े का उत्तम प्रबंध रेस्टोरेंट फूड स्ट्रीट के द्वारा किया गया था। दर्शकों ने लिट्टी चोखा की काफी तारीफ भी की। अंत में आइडियासिटी न्यूज़ के निर्देशक आशीष कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम को समाप्त किया।

द्वितीय स्थापनोत्सव पर भव्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन 

द्वितीय स्थापनोत्सव पर आइडिया सिटी न्यूज़ नेटवर्क एवं "मानस" पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में युवा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से आमंत्रित युवा कवियों ने अपनी काव्यरस के माध्यम से रसिक श्रोताओं को रसास्वादन कराया। इस काव्य गोष्ठी में हिमांशु तिवारी , विक्की मद्धेशिया वेद , प्रेम शंकर , अंकित मिश्रा , एवं दीपक आर्यपुत्र जैसे चिरयुवा कवियों ने अपनी कविताएं , गजलें एवं गीत के माध्यम से दर्शकों एवं श्रोताओं का मन मोह लिया ,एवं खुब वाहवाही लूटी।

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author
post-author
post-author