BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

आरटीपीएस काउंटर पर दलालों की गल रही दाल : कतार में लगे आमजनों को हो रही परेशानी

Bihar 07-Jul-2023   9822
post

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ प्रखंड में आरटीपीएस काउंटर पर दलालों की दाल गल रही है। बिना दलाल के प्रमाण पत्र के लिए यहां आने वाले आवेदकों का पसीना छूट जाता है। कोई न कोई बहाना बनाकर आवेदकों को वापस भेज दिया जाता है या सुबह से शाम हो जाता है सिर्फ एक प्रमाण पत्र बनवाने में। ऐसे में कई दिन तक काउंटर का चक्कर लगाने के बाद हार कर आवेदकों को दलालों का सहारा लेना पड़ता है। सूत्रों के अनुसार डेढ़-दो सौ रुपये लेकर दलाल एक से दो दिन में ही प्रमाण पत्र आवेदकों को उपलब्ध करा देते हैं। आरटीपीएस काउंटर की इस व्यवस्था से यहां प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देने वाले लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। 

आरटीपीएस काउंटर के अंदर कर्मचारियों के अलावा बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित 

शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय बिहारशरीफ में आरटीपीएस काउंटर पर जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र जमा करने के लिए करीब एक दर्जन से भी ज्यादा लोग लाइन मे खड़े थे।लेकिन इतने ही लोग काउंटर के अंदर खड़े देखे गए जिसमे कुछ तो कथित दलाल है तो कुछ कर्मचारियों के पहचान के लोग थे। जबकि अंचलाधिकारी के आदेश अनुसार काउंटर के अंदर कर्मचारियों के आलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। इसके बावजूद भी नियमों को ताक पर रख चंद पैसों की उगाही में लगातार दलालों का बोलबाला हो रहा है। 

दलालों से भरा हुआ है आरटीपीएस काउंटर : आवेदनकर्ता

कतार में खड़े एक सज्जन ने बताया कि दलालों से भड़ा हुआ है ये कार्यालय। दलाल लोग आरटीपीएस काउंटर के अंदर जाकर आवेदन जमा कर रहे हैं।उनका आवेदन तुरंत ले लिया जा रहा है लेकिन, हम लोगों का आवेदन पत्र जमा नहीं किया जा रहा है बहुत समय लगाया जाता है। आपको बता दे की इससे पूर्व में भी एक बार इसी तरह का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद अंचलाधिकारी द्वारा कारवाई किया था लेकिन अब भी व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। दलालों की दाल गलने से आवेदकों को दौड़ लगानी पड़ रही है।

क्या बोले अंचलाधिकारी

अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित ने इस मामले को लेकर बताया कि इसकी जानकारी मुझे अभी मिली है मैं इसका जांच करता हूं जो भी दोषी पाया गया उस पर कारवाई की जायेगी। नियम अनुसार तो आरटीपीएस काउंटर के अंदर सिर्फ कर्मचारियों का प्रवेश है इसके अलावे बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक है।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author