BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

लाभार्थियों का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर पंचायत वार बैठक की तिथि निर्धारित।

Bihar 26-Jun-2023   9574
post

बेगुसराय : तेघरा प्रखंड के सभी पात्र लाभुकों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघड़ा संदीप कुमार पांडे ने पंचायत वार बैठक की तिथि का निर्धारण किया है ताकि समय पर सभी लाभार्थी इस योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हो सके। इस संबंध में बीडीओ श्री पांडे ने बताया कि सभी पंचायतों में तिथि वार मुखिया की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वार्ड स्तर की सूची उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही कर्मियों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने में किन-किन कागजातों की आवश्यकता होगी संबंधित सभी कागजातों के बारे में जानकारी दी जाएगी। बैठक में मुखिया के द्वारा वार्ड स्तर पर निर्धारित प्रपत्र के प्रारूप में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप की तिथि निर्धारित कर प्रखंड कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अवगत करवाया जाएगा ताकि निर्धारित किए गए तिथि के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनबाने से वंचित सभी लाभार्थियों का कार्ड बन सके।उन्होंने पंचायत स्तरीय बैठक की तिथि का निर्धारण में सर्वप्रथम 3 जुलाई 2023 को पिढ़ौली पंचायत में पूर्वाहन 11 बजे से 1: अपराहन के बीच, रात गांव पंचायत में 3 जुलाई को अपराहन के 2: बजे से संध्या 4:तक, गौरा एक पंचायत में 4 जुलाई को पूर्वाहन के 11: बजे से अपराहन के 1: बजे के बीच, गौरा दो पंचायत में अपराहन के 2: बजे से संध्या 4: बजे के बीच, पिपरा दोदराज पंचायत में 5 जुलाई को पूर्वाहन के 11: बजे से अपराहन के 1:बजे के बीच,चिल्हाय पंचायत में 5 जुलाई को अपराहन के 2: से 4: के बीच, धनकौल पंचायत में 6 जुलाई को पूर्वाहन के 11: बजे से अपराहन के 1: बजे के बीच,पकठौल पंचायत में 6 जुलाई को अपराहन के 2: से 4: के बीच,बरौनी एक पंचायत ने 7 जुलाई को पूर्वाहन के 11: बजे से अपराहन के 1: बजे के बीच, बरौनी 3 पंचायत में अपराहन के 2: से 4: के बीच, आधार पुर 10 जुलाई को पूर्वाहन के 11: बजे से अपराहन के 1: बजे के बीच , बरौनी दो पंचायत में 11 जुलाई को पूर्वाहन के 11: बजे से अपराहन के 1:बजे के बीच, वही निपनियां मघुरापुर में 11 जुलाई को अपराहन के 2:से 4: के बीच । उन्होंने पंचायत स्तरीय बैठक में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जीविका, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों को भी आपस में कोआर्डिनेशन स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author