BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

उल्लास के साथ मनायी गयी ईद उल अजहा

Bihar 29-Jun-2023   10162
post

मस्जिद और ईदगाहों में नमाज अदा कर लोगों ने गले मिल एक दूसरे को दी बधाई 


नालंदा : गुरुवार को कुर्बानियों के साथ पूरे जिले में ईद उल अजहा ( बकरीद ) का त्योहार मनाया गया। नमाज के लिए सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों की भीड़ देखी गई । लोगों ने नमाज अदा कर गले मिलकर एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद पेश की। बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह , शाही जामा मस्जिद ,आलमगंज ,गढ़पर आशानगर, कागजी मोहल्ला, सब्बैत , अस्थावां , जाना गिलानी ,सरमेरा शमीत अन्य जगहों पर लोगों ने खुदा की इबादत में एक साथ सिर झुकाकर नवाज अदा की । बड़ी दरगाह के गद्दीनशीन पीर साहब ने बताया कि यह त्यौहार इब्राहिम और हजरत इस्माइल अलैह की कुर्बानियों को याद दिलाता है । दोनों बाप बेटी का जीवन कुर्बानियों से भरा पड़ा है। उनका कसूर केवल या था कि वे अल्लाह की इबादत की लोगों को दावत देते थे । इसके बदले लोगों ने उनसे दुश्मनी की उन्हें घरों से निकाल दिया । जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्हें आग के हवाले कर दिया गया । लेकिन अल्लाह ने उन्हें बचा लिया । आज के दिन का यही संदेश है कि लोग आपसी भाईचारा को कभी भूल नहीं । किसी के तोड़ने से टूटे नहीं सभी आपस में मिलजुल कर रहे हैं यही आज के दिन अल्लाह ने लोगों को पैगाम दिया था। 

मेले का आयोजन 

बकरीद के मौके पर मस्जिदों और ईदगाहों के करीब मेले का आयोजन किया गया । जहां बच्चों के लिए कई तरह के खेल और तमाशा लगाए गए थे । बच्चों ने खेल तमाशा और झूले का जमकर लुफ्त उठाया ।

लोगों ने लजीज व्यजनों का चखा स्वाद 

त्योहार को लेकर घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए गए थे । सभी के घरों में सेवई, लच्छे, दही बड़ा , पुलाअ का स्वाद दोस्तो और परिवार के साथ चखा ।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author