BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

रजौली में ट्रिपिंग से बिजली उपभोक्ता परेशान

Bihar 11-Jul-2023   9205
post

रजौली (नवादा) : प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में इन-दिनों बेहतर बिजली देने में खोखला साबित हो रही है। तमाम दावों के बाद भी रजौली की बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। जर्जर सप्लाई लाइन व ओवर लोड होने के कारण ट्रिपिंग की परेशानी बनी हुई है। खासकर ग्रामीण इलाके में ऐसा लगता है कि बिना रोस्टर के ही आपूर्ति की जा रही है। रजौली शहर हो या गांव 24 घंटे बिजली सप्लाई करने के कंपनी के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। थोड़ी बारिश हो जाए तो रजौली की बिजली गुल हो जाती है। रजौली शहर से ज्यादा गांवों की स्थिति बदतर है। शहर में 10 से 12 घंटे तक तो ग्रामीण इलाके में 8 से 10 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। लोकल फॉल्ट को दुरुस्त करने के लिए यदा-कदा उपकेंद्र से कटौती होती है। बिजली कटौती के सवाल पर विभाग के अधिकारी अकसर कहते हैं कि फॉल्ट आया है। मरम्मत जारी है। शिकायतों के बाद भी स्थिति नहीं सुधर रही है। बिजली नहीं रहने से उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार व कमर्शियल उपभोक्ताओं के धंधे पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। लोगों को सबसे ज्यादा मलाल इस बात की है कि इतनी महंगी बिजली बिल देने के बावजूद उन्हें सुविधा नहीं मिल पाती है। विभाग द्वारा यह दावा किया जाता है कि लोगों को जीरो पावर कट के साथ निर्बाध बिजली की आपूर्ति 24 घंटे की जाएगी। मेंटेनेंस के नाम पर गर्मी के पहले भी बिजली काटी जाती है। बावजूद इसके व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाता है।

-----------------------------------

बारिश व हवाओं के बाद बढ़ जाती परेशानी 

रजौली में हल्की बारिश होने व हवाओं के चलने के साथ ही बिजली काट दी जाती है और उसके बाद जब भी बिजली आती वोल्टेज का घटना बढ़ना लगातार जारी रहता है। जो लोग घरों में वोल्टेज कंट्रोल के लिए स्टेबलाइजर लगाये हैं उनकी भी बुद्धि उस वक्त ठीकाने लग जाती है। कभी-कभी कितने लोगों का इस प्रकार का यंत्र जल जाता है। जिससे उन्हें हजारों रुपये का नुकसान सहना पड़ता है। कहीं-कहीं अर्थिंग ज्यादा होने की वजह से वोल्टेज हाई हो जाता है। ऐसे में लोगों को वोल्टेज कम होने का इंतजार तक लोगों द्वारा किया जाता है। रजौली के इलेक्ट्रानिक्स दुकानदार ने बताया कि करीब दो दिनों से हाई लो वोल्टेज से दुकान नहीं चल पा रहा है। आमदनी एक रुपये की नहीं हो पा रही है। उसने बताया कि व्यवसायिक कनेक्शन लिया है। मीटर तो बढ़ेगा, आमदनी नहीं होने की स्थिति में यह कहां तक उचित है कि हम बिल जमा करें।

------------------------------------

क्या कहते हैं अधिकारी

बिजली विभाग के जेई भगीरथ झा ने बताया कि आपूर्ति व्यवस्था को पहले की अपेक्षा काफी बेहतर बनाया गया है।उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसार आपूर्ति की जा रही है। बरसात के दिनों में मेंटेनेंस का काम होने के कारण बिजली कटौती की जा रही है। जल्द ही समस्या से निदान किया जाएगा।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author