
गणपति ट्रेडर्स एमो इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन


नालंदा: लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन को लेकर प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। तभी तो बे मौसम बारिश और बेमौसम अत्यधिक गर्मी से लोग परेशान रहते हैं। प्रदूषण का स्तर बढ़ने के पीछे का कारण छोटे-बड़े वाहनों से निकले हुए धुंए को सबसे बड़ी वजह बताया जा रहा है। हालांकि बदलती जलवायु परिवर्तन को लेकर जहां सरकार जल जीवन हरियाली अभियान चला रही है। वहीं अब आम लोगों भी जागरूक हो रहे है, तभी तो पूरे नालंदा जिले में बैटरी से चलने वाली वाहनों का प्रचलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी प्रकरण को आगे बढ़ाते हुए बिहारशरीफ के मामू भागना के पास पूर्व विधायक रवि ज्योति और कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने गणपति ट्रेडर्स के एमो इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर दोनों कांग्रेस नेताओं ने प्रोपराइटर रवि कुमार को शुभकामनाएं दी। दोनों नेताओं ने कहा कि लगातार बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ रही है जिससे कहीं ना कहीं प्रदूषण का स्तर घट रहा है और लोग जागरूक भी हो रहे हैं।
वही प्रोपराइटर रवि कुमार ने कहा कि यहां हर प्रकार की रेंज की इलेक्ट्रिक स्कूटी उपलब्ध है और यहां लोन पर भी लोगों को आसानी से स्कूटी उपलब्ध हो जाएगा।
