BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

वेतन न मिला तो शिक्षक दिवस पर गुरुजी करेगें आत्मदाह

Bihar 30-Aug-2023   9265
post

बिहारशरीफ : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा शिक्षा व्यवस्था में बदलाव को लेकर नित दिन राज्य के अंदर कहीं न कहीं स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा हैं और स्कूल के रखरखाव एवं सौंदर्यकरण पर करोड़ों रूपये बहाया जा रहा है वहीं बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के रहने वाले एक शिक्षक वेतन नही मिलने के कारण आत्मदाह की घोषणा कर रहे हैं। बताया जाता है की बिहारशरीफ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवेली में कार्यरत सहायक शिक्षक विजय कुमार को कई महीनो से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है जिसको लेकर उनका पूरा परिवार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। अंतः उन्होंने जिलाधिकारी नालंदा को लिखित तौर पर वेतन भुगतान को लेकर आवेदन देते हुए कहा है की अगर उन्हे उनका वेतन नही मिला तो वो पूरे परिवार के साथ शिक्षक दिवस के दिन विभागीय कार्यालय में आत्मदाह करेंगे। श्री कुमार ने लिखित आवेदन में लिखा है की वह सहायक शिक्षक के तौर पर मूल विद्यालय प्लस टू मगध उच्च विद्यालय ओकनावा प्रतिनियुक्ति विद्यालय उच्च उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवेली में कार्यरत है। बीते 22 दिसंबर 2022 से 29 जनवरी 2023 तक वह चिकित्सा अवकाश में थे जिसका चिकित्सा प्रमाण पत्र विद्यालय को सौंपा जा चुका है। वहीं 12 फरवरी 2023 से 23 अप्रैल 2022 तक जान माल की सुरक्षा हेतु प्रतिनियुक्ति के प्रत्याशा में पत्राचार करते रहे। तदोपरांत 24 अप्रैल 2023 को प्रतिनियुक्ति विद्यालय में उन्होंने अपना योगदान दिया। प्रतिनियुक्ति विद्यालय से ससमय अनुपस्थित विवरणी भुगतान हेतु मूल विद्यालय भेजता रहा लेकिन मूल विद्यालय भुगतान हेतु मेरा अनुपस्थिति विवरणी मुख्यालय नहीं भेजा गया। नतीजा अब तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है और हम लोग पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं। श्री कुमार ने जिलाधिकारी से भुगतान को लेकर आग्रह करते हुए कहा कि जल्द से जल्द भुगतान का आदेश दिया जाए और मुझे मेरा वेतन भुगतान कराया जाए नहीं तो मैं पूरे परिवार के साथ 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सुबह 11:00 बजे विभागीय कार्यालय में आत्मदाह करूंगा इसकी सारी जबावदेही शिक्षा विभाग की होगी।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author