
धराशाई हुआ भ्रष्टाचार से नव निर्मित जलमीनार : ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर उठाया सवाल


नालंदा : बिंद प्रखंड क्षेत्र के कथराही पंचायत के वार्ड नं 6 जक्की गांव में गुरूवार की रात्री में नल जल का जलमीनार अचनाक धराशाही हो गया। तेज आवाज को सुन आसपास के ग्रामीण इकट्टठे हो गए। वहीं देखा कि टंकी का चकनाचूर हो गया है दो मंजिला जलमीनार में उपर का हिस्सा पुरा धवस्त हो गया जबिक नीचे का छत धंस गया। गणिमत रही की रात होने के कारण किसी को कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना की जानकारी ईलाके में फैल गई जिससे लोगों में चर्चा का विषय बना है लोगों द्वारा गुणवत्ता पर सवाल किया जा रहा है की सही तरीके से ठेकेदार ठीक से कार्य नहीं कराया है मेटेरियल की कमी कर बनाया गया है
दरअसल बुधवार की शाम में 5000 लीटर की दो पानी का टंकी टावर पर लगाया गया था जब टंकी में पानी भर रहा था तभी टावर धवस्त होकर गिर गया और पानी का टंकी चकनाचूर हो गया। जलमीनार की कुल लागत 6 लाख 25 हजार है जिसमें 6 पीलर की जगह 4 पीलर का इस्तेमाल किया गया था यह घटना भ्रष्टाचार की पुरी खोल कर रख दिया आखिरकार नव निर्मित पानी का टावर शुरूआत में ही धराशाई हो गया। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है फिलहाल ग्रामीणों द्वारा भ्रष्ट ठेकेदार और जेई पर कार्यवाई करने की मांग कर रहे हैं वहीं इस संबंध में मुखिया अनिल कुमार उर्फ रामचंद्र बिंद कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।
