BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

20 करोड़ की लूट देहरादून में, प्लान बना बिहार में, वैशाली से 2 गिरफ्तार

Crime 17-Nov-2023   9600
post

Bihar Crime: बिहार में बैठकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रिलायंस ज्वेलरी शॉप में डकैती का प्लान तैयार हुआ और फिर वहां से 20 करोड़ का सोना और हीरा लूट लिया गया. इस कहानी को सुनकर आपको चौंकानेवाला अनुभव हो रहा होगा. ऐसा ही चौंकाने वाला वाकया सामने आया है जिसका देहरादून पुलिस ने बिहार पुलिस कर खुलासा किया और वैशाली से 2 अपराधियों को इसके लिए गिरफ्तार कर लिया गया।

धनतेरस से ठीक पहले देहरादून में रिलायंस के शॉप में डकैती हुई और 20 करोड़ से अधिक का माल लूट लिया गया. 10 नवंबर को धनतेरस का त्यौहार था जबकि यह लूट 9 नवंबर को ही हो गई थी. अब इस मामले में बिहार के वैशाली से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

यहां पुलिस की मानें तो बिहार में डकैतों की तरफ से एक घर को इसके लिए ऑपरेशनल हाउस बनाया गया था. इनके द्वारा संचालित गैंग के सदस्य OLX से ज्यादातर गाड़ियों की खरीददारी कर घटना को अंजाम देते थे. इसके साथ ही ये लोग सिग्नल जैमर का भी इस्तेमाल डकैती के दौरान करते थे।

इस मामले को लेकर बिहार और मध्यप्रदेश में दून पुलिस की टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. ऐसे में बिहार से इस डकैती के लिए फंडिंग करनेवाले जो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दून पुलिस की इस मामले में मदद के लिए वैशाली पुलिस भी साथ थी. इसमें से एक अपराधी का नाम अमृत कुमार और दूसरे का विशाल कुमार कुशवाहा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस की मानें तो देहरादून के इस लूट में से करीब डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा विशाल के खाते में भेजे गए. इस देहरादून लूट में सूत्रों की माने तो पांचों अपराधी बिहार के वैशाली जिले के रहनेवाले थे. जिसको पकड़ने के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. 

इस लूट का मास्टरमाइंड प्रिंस कुमार बताया जा रहा है. वह आरोपित विशाल का जीजा है. पुलिस की मानें तो बिहार में एक हाइड हाउस में यह सभी अपराधी मिलते थे और यहां से आगे की रणनीति बनाते थे और फिर लूट के बाद यहां मुलाकात के बाद आगे क्या करना है तय होता था. पुलिस को सर्विलांस और अन्य तरीकों के जरिए इस जगह का पता चला और फिर दबिश देकर यहां से दो आरोपियों को पकड़ा गया है. उनके हाथ कई सबूत भी लगे हैं।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author