BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा भगवान भरोसे : प्रभारी कुछ बताने से कर रहे परहेज

Bihar 11-Jul-2023   10113
post

रहुई(नालंदा) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है कभी अस्पताल के बाउंड्री टुटने का तो कभी समय से कर्मचारियों का नहीं आने का। समय से कर्मचारियों के नहीं आने के कारण मंगलवार को दवा का काउंटर समय से नहीं खुला। रोगी पर्चा लेकर पहले से खड़ा थे और दवाई का काउंटर बंद था सुबह करीब 9 बजकर 33 मिनट पर दवा का काउंटर खोला गया। जबकि सरकारी नियम के अनुसार दवाई का काउंटर सुबह 8 खुलने का समय है लेकिन समय पर नहीं खोला गया। स्वास्थ्य विभाग एक तरफ स्वास्थ्य को संभालने में लगा है तो दूसरी ओर स्टाफ अपनी मनमानी करने में। वहीं रहुई प्रखंड के मिर्जापुर उप स्वास्थ्य केंद्र समय से नहीं खुल रहा है मंगवार को उप स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर में सुबह करीब 10 बजकर 07 मिनट पर ताला लटका रहा न तो वहां एएनएम थी और न ही सीएचओ। रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ये भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि नर्स द्वारा प्रसव कराने के लिए रूपये का मांग किया जाता है जिसमें बच्चा जन्म लेने पर 400 रूपये खुशनुमा के लिए मांगा जाता है रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद सिंह से दवा काउंटर समय से नहीं खुलने के संबंध में बातचीत करने उन्होने कुछ कहने से इंकार किया है यानि प्रभारी डॉक्टर को कोई मतलब नहीं है।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author