BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

जिले को मिलीं 17 चलंत पानी टंकी की सौगात : मंत्री व सांसद ने दिखाया हरी झंडी

Bihar 12-Jun-2023   9346
post

बिहारशरीफ : सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अपने सांसद विकास निधि से नालंदा जिले को 15 (नगर निगम नगर परिषद नगर पंचायत) को 5000 लीटर क्षमता वाले 17 चलंत पानी टंकी की सौगात दी। किसान कॉलेज सोहसराय के प्रांगण में इसका उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार शरीफ के नगर आयुक्त तरंजजोत सिंह ने किया। जब की आगत अतिथि का स्वागत को अंगवस्त्र,पौधा से जिला योजना पदाधिकारी अर्जुन सिंह ने किया। उद्घाटन कर्ता के रूप में पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नालंदा के सांसद कौशल कुमार ने जिले को एक बड़ी और अच्छी सौगात दी है जिसमें नालंदा जिला के सभी नगर पंचायत नगर परिषद नगर निगम के लोग लाभान्वित होंगे इस वाटर टैंक से जिस भी क्षेत्र में पानी की समस्या होगी वहां पानी दूर करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही पानी की समस्या होने एवं पार्टी, फंक्शन, मेले अन्य कोई बड़ा कार्य में पानी का टैंकर काफी लाभकारी सिद्ध होगा । कहा जाता है पानी पिलाना बड़ा पुण्य का काम है सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जनता की सेवा में हमारे सांसद निधि से जो हो सकेगा मैं जरूर करूंगा जनता मालिक होती है उन्होंने कहा कि या पानी का टैंकर आम आवाम के लिए मील का पत्थर साबित होगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय में हर घर नल का जल में यह भी लाभकारी सिद्ध होगा उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो और टैंकर अपने सांसद मद से जिला वासियों को दूंगा। किसान कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने भी अपनी तरफ से मंत्री , सांसद और नगर आयुक्त को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी नगर पंचायत नगर परिषद नगर निगम के अध्यक्ष उपाध्यक्ष कार्यपालक पदाधिकारी भी उपस्थित होकर इस योजना की काफी प्रशंसा की और सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं मंत्री श्रवण कुमार की प्रशंसा की। इस अवसर पर धनंजय कुमार गुड्डू कुमार सिटी मैनेजर विनय रंजन, डॉ शशिकांत कुमार टोनी, अमित कुमार रिक्की, धनंजय कुमार देव,विकास कुमार,रूपेश कुमार, किसान कॉलेज के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author