BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

मानसून के दौरान नेचर सफारी में पर्यटकों को बारिश से बचाने की सुविधा नगण्य

Bihar 29-Jun-2023   9735
post

राजगीर : विश्व पर्यटन स्थल राजगीर के नेचर सफारी के अंतर्गत पड़ने वाले ग्लास ब्रिज एवं सस्पेंशन ब्रिज के समीप मानसून के दिनों में पर्यटकों को बारिश के पानी से बचने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं किया गया है जिसका खामियाजा गुरुवार को नेचर सफारी घूमने वाले पर्यटकों को भुगतना पड़ा मानसून एकाएक करवट बदली और इस दौरान सस्पेंशन ब्रिज के पास घूमने वाले पर्यटकों का बुरा हाल हो गया बारिश से बचने के नाम पर पुआल की छोटी-छोटी झोपड़ियां बनाई गई थी इसके अंदर जाकर सैकड़ों पर्यटक अपने आप को बचाने का प्रयास करते नजर आए। पर्यटन विभाग द्वारा शुल्क के नाम पर राशि तो वसूली जाती है परंतु पर्यटकों को सुविधा नहीं उपलब्ध कराई जाती। ऐसी परिस्थिति में पर्यटन विभाग के अधिकारी यह भी कर सकते हैं की बारिश में आप क्यों घूम रहे हो तो मानसून के दौरान पर्यटकों को टिकट ही नहीं मुहैया नहीं कराया जाना चाहिए और अगर टिकट मुहैया कराया जाता है तो ग्लास ब्रिज और सस्पेंशन ब्रिज के अलावे इन दोनों के बीचो बीच में भी पर्यटकों को बारिश से सुरक्षा मुहैया कराना चाहिए बारिश का मौसम या मानसून पूरे साल का ऐसा समय होता है जब चारों तरफ हरियाली छा जाती है, खुशनुमा माहौल होता है और प्रकृति की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। यह साल का ऐसा समय होता है जब घर से बाहर निकल कर मौसम का मजा लेने के लिए लोग अलग-अलग जगह घूमने को निकलते है। लेकिन जब घूमने वाले पर्यटन स्थल पर बरसात के मौसम में पर्यटकों के सुरक्षा को लेकर उचित व्यवस्था नहीं होगी तो जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में जो भी पर्यटन स्थल है वहां पर्यटकों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है विश्व पर्यटन स्थल राजगीर के जू सफारी से जहां घूमने गए पर्यटकों के लिए बरसात के मौसम अपना बचाव करने के लिए सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है । जू सफारी के अंदर गार्ड के लिए बनाएं गए छोटी सी छोपड़ी में तकरीबन दर्जनों पर्यटक तेज बारिश से अपना बचाव करते हुए दिखे। अपने परिवार के साथ घूमने आए पर्यटक राकेश कुमार ने बताया कि मौसम सुहाना हुआ तो हमलोग जू सफारी परिवार के साथ घूमने आए लेकिन यहां घूमने से ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक तो यहां पर बारिश से बचाव के लिए कोई भी पर्यटक शेड नही बनाया गया है इसके आलावा कीचड़ो को लेकर कुछ खास उपाय नहीं किया गया है बच्चे गिड़ते गिड़ते बचे है। टिकट का पैसा तो पुरा बर्बाद हो गया अब हमलोग आधे में ही वापस लौट रहे है फिर कभी नही आयेंगे जू सफारी घूमने बरसात में घूमने लायक नही है ये जगह। जबकि आपको बता दे की इस जू सफारी के उद्घटान के पूर्व सीएम नीतीश कुमार के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए थे लेकिन वो सभी निर्देश कागजी बाते बन कर रह गई।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author