
गर्मी ने बढ़ाया भार तो हांफने लगे ट्रांसफाॅर्मर


रजौली (नवादा) : प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रजौली सीवियर हीट वेव के प्रकोप से गुजर रहा है। जून में अब तक पारा 44 डिग्री के पार है। शनिवार को रजौली का अधिकतम तापमान रिकार्ड 44.1 डिग्री दर्ज किया गया। एक तरफ जहां सीवियर हीट वेव से लोगों का जीना मुहाल है। दूसरी तरफ रजौली में पर्याप्त बिजली सप्लाई के बाद भी अघोषित बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। भीषण गर्मी के बीच हर आधे घंटे पर बिजली गुल हो जाती है। बिजली कब आएगी और कब जाएगी, इसका कोई ठिकाना नहीं है। इतना हीं नहीं बल्कि लो वोल्टेज भी एक समस्या है। खासकर रात के समय और भी परेशानी बढ़ जाती है। 24 घंटे में सिर्फ 14 से 16 घंटे ही लोगों को ठीक से बिजली मिल पा रही है। भीषण गर्मी के बीच लोड-शेडिंग से लोग गर्मी से रात में भी नहीं सो पाते हैं और रतजगा कर रात बिताने पर मजबूर हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो इतनी तेज धूप और गर्मी होगी, यह किसी ने सोचा भी नहीं था। जमीन गीला रहने से अर्थिंग काम करता है। इन दिनों गर्मी अधिक होने और बारिश नहीं होने से अर्थिंग भी ठीक से काम नहीं करता हैं और लो-हाई वोल्टेज की समस्या रहती है। अर्थिंग काम नहीं करने से ट्रांसफार्मर भी लोड नहीं ले पाता है। इससे बिजली की समस्या उत्पन्न होती हैं। वहीं गया मौसम वैज्ञानिक शैलेन्द्र कुमार पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि अभी कुछ दिनों तक हिट वेव चलने कि आशंका है। लोगों को सतर्क रहने कि जरूरत है। बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें।
क्या कहते हैं अधिकारी
बिजली विभाग के जेई भगीरथ झा ने कहा कि रजौली में शनिवार को 44 डिग्री तापमान होने के कारण ट्रांसफार्मर अधिक गर्म हो गया है। जिसे टांसफार्मर पर पानी डाल कर ठंडा किया गया है। जो एक घंटे के बाद पुनः बिजली चालू कर दिया है। लोड अधिक रहने के कारण लोगों को लो वोल्टेज कि समस्या आ रहा है। जिसे जल्द ही सही किया जायेगा।
