
डिजायनर लेडीज ब्यूटी पार्लर के दूसरी शाखा का हुआ शुभारंभ


बिहारशरीफ : बिहारशरीफ़ डिजायनर लेडीज पार्लर के दूसरी शाखा का शुभारंभ सोमवार को विधिवत किया गया। डिजाइनर लेडीज पार्लर की दूसरी शाखा नाला रोड स्थित वीटू मॉल के समीप खोला गया है।
सत्य नारायण स्वामी की पूजा के बाद पार्लर का उद्घाटन किया गया। संचालक अजय शर्मा उर्फ मंटू जी ने बताया कि यहां दुल्हन सजाने का काम किया जाता है साथ ही डिजायनिंग स्किन ट्रीटमेंट और एडवांस टेक्निकल के साथ काम किया जाता है। इससे पहले बीते 10 वर्षो से मोगलकुआं मोहल्ले में स्थित पहली शाखा से हमने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान किया है और दूसरी शाखा के शुरू होते ही हमारी कोशिसे और भी ज्यादा बढ़ जाएगी की ग्राहकों को अपनी सेवा से ज्यादा से ज्यादा संतुष्ट कर सकूं।वहीं संचालिका सुनीता देवी ने शहरवासियों को बेहतर सेवा का भरोसा दिया। मौके पर अंजू सिन्हा, साक्षी कुमारी, पुष्पा कुमारी आदि मौजूद थी।
