BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

इंडियन ऑयल लिखे पेट्रोलियम टैंकर से पेट्रोल-डीजल की जगह निकलने लगी शराब तो देखती रह गई पुलिस

Bihar 05-Jul-2023   9166
post

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में एक टैंकर से तेल की जगह शराब निकलने लगी। यह देख पुलिस भी चौंक गई। इसके अलावा एक एंबुलेंस से भी शराब पकड़ी गई है। मामला सरैया थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने छापेमारी कर तेल टैंकर से शराब बरामद की है।जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की सरैया थाना क्षेत्र के सरैया तुर्की मार्ग पर एक तेल टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पहुंची है। उसके बाद एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। जहां से एक तेल टैंकर (इंडियन ऑयल के) पर लोड विदेशी शराब की खेप को जब्त किया गया। साथ ही टीम ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। चालक से थाने में पूछताछ की जा रही है। टैंकर पश्चिम बंगाल के नंबर का है। जबकि, एंबुलेंस बिहार के मुजफ्फरपुर की है। दोनों में शराब भरी थी। शराब की बोतलों की गिनती की जा रही है। शराब की खेप कहां पहुंचनी थी। इसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है।एसडीपीओ सरिया कुमार चंदन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक तेल टैंकर विदेशी शराब की खेप सरैया थाना क्षेत्र के सरैया तुर्की मार्ग से गुजरने वाला है। उसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर तेल टैंकर को जब्त किया गया। इसके बाद तेल टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त किया गया। उसके बाद से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ के आधार पर शराब कारोबारियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। तेल टैंकर से बरामद शराब का मिलान कराया जा रहा है।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author