BREAKING NEWS
तनिष्क शोरूम में लूट : हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश...        जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन : पार्टी में शोक का माहौल...        प्रशासनिक अनदेखी से जिले से विलुप्त हो रहा गांधी के सपनों की खादी...        बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज...        पेपर लीक पर 10 साल की सजा, एक करोड़ जुर्माना:बिहार सरकार ने तैयार किया नया कानून...        शादीशुदा महिला से जॉब के बदले यौन शोषण : पीड़िता बोली-हॉस्पिटल मालिक ने दो बार गर्भपात करवाया...        धनेश्वर घाट शिव मंदिर में भोलेनाथ का हुआ भव्य श्रृंगार...        फिल्म पुष्पा स्टाइल में झारखंड से बिहार लाया जाता है शराब : चार आरोपित गिरफ्तार...        डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा गंगाजल : सावन में शुरू हुई विशेष सेवा...        नालंदा हार्ट केयर हॉस्पिटल में हुई चोरी...       
post-author
post-author
post-author

पानी की समस्या : आमजनों तक नहीं पहुंच रहा नल जल योजना के तहत पानी

Bihar 05-Jun-2023   10268
post

नालंदा : सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना खोखला साबित हो रही है अधिकारी ऑफिस में आकर केवल अपनी खानापूर्ती कर रहे हैं उन्हे न तो क्षेत्र से मतलब है और न ही वहां के समस्याओं से। बिहार के मुख्यमंत्री का जो दावा है कि हर घर नल जल पहुंचे तो यह बिल्कुल खोखला साबित हो रहा है नल जल तो हर वार्ड में लगा है लेकिन कोई काम का नहीं उमस भरी गर्मी में एक तो लोग गर्मी से परेशान है तो दूसरी ओर पानी से मामला नालंदा जिला के बिंद प्रखंड के कथराही पंचायत के बकरा गांव के वार्ड नं 3 का है जहां नल जल तो लगा है लेकिन लोगों तक पानी नहीं पहुंच रहे हैं एक तो उमस भरी गर्मी है एक ओर पानी की समस्या ऐसे में लोग बूंद-बूद के पानी के लिए मोहताज हैं करीब 250 घरों में पानी बिल्कुल ही नहीं जाती है जिससे लोगों का रहन सहन में परेशानी आ गया है लोग किसी तरह एक दूसरे के यहां जाकर जाकर पानी के लिए विनती करते हैं तो पानी मिलता है और पीछे में खरी खोटी भी सुनाते हैं क्योंकि लोगों का कहना है कि अगर हर दिन ऐसे ही समस्या रहेगा तो दूसरा कोई पानी कैसे देगा एक दिन का तो बात नहीं है ग्रामीण फुलमंती देवी ने कही कि करीब तीन महीने से नल का जल 250 घरों तक नहीं पहुंच रहा है लोग पानी के बिना त्राहिमाम है वहीं ग्रामीण कृष्ण केवट ने बताई की पास के ही पड़ोसी के यहां शादी था लेकिन पानी की समस्या रहने के कारण दूसरे से पानी की मदद लिया किसी तरह शादी संपन्न हुआ। ग्रामीण दिनेश केवट ने बताया कि आम लोगों का पानी के बिना जन जीवन अस्त व्यस्त तो हैं ही साथ ही अब जानवरों को भी काफी समस्या हो रही है समय पर पानी नहीं पिला पा रहे हैं। इन परेशानियों को कोई सुनने वाला नहीं है न तो अधिकारी और न तो पंचायत के मुखिया। यूं कहें कि सभी अपने अपने खानापूर्ती करने में लगे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सात निश्चय की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है। बुजुर्ग महिला चिंता देवी ने कही की हमलोगों का जीवन पानी के बिना बेकार हो गया है एक तो गर्मी काफी पड़ रही है और दूसरी ओर पानी की कमी है उन्होंने अधिकारीयों से गुहार लगाई है की जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर कराएं।

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author
post-author
post-author