BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

19 जून से 23 जून तक सीता शरण मेमोरियल स्कूल में शुरू हुआ योगा फिस्ट शिविर

Bihar 20-Jun-2023   9140
post

बिहारशरीफ : भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार पूर्वी क्षेत्रीय योगा फिस्ट का आयोजन दिनांक 19 से 23 जून तक नालंदा जिला के सीता शरण पब्लिक स्कूल भतहर, थरथरी, नालंदा में आयोजित किया गया है।


शिविर का नेतृत्व बब्लू गोस्वामी सहायक निदेशक के द्वारा किया जा रहा है। इस शिविर में 6 राज्यों से कुल 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया है । शिविर का उद्घाटन हिलसा अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । अतिथियों का स्वागत नालंदा जिला के जिला मुख्य आयुक्त डॉ संजय कुमार एवं कैरियर पब्लिक स्कूल बिहार शरीफ के प्राचार्य इंजीनियर संदीप कुमार द्वारा अतिथियों को शाल, बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के राज्य संगठन आयुक्त स्काउट निवास कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राज्य से आए प्रतिभागियों एवं कैरियर पब्लिक स्कूल तथा अन्य स्थानीय कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इन सभी प्रतिभागियों के प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया इस अवसर पर डॉ० अरविंद कुमार नेत्र चिकित्सक, आशुतोष कुमार मानव ब्रांड अम्बेसडर ,जिला निर्वाचन नालंदा,पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार समाजसेवी सत्येंद्र कुमार राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आमंत्रित राज्य संगठन आयुक्त गाइड पूनम प्रजापति कविता दास योग गुरु महत्तम चौधरी ने प्रतिभागियों को योग के महत्व के बारे में बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा सुधीर कुमार ने स्काउट गाइड के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला एवं अपने स्तर से देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए प्रतिभागियों का अपने जिले की ओर से स्वागत किया बबलू गोस्वामी सहायक निदेशक ने अपने संबोधन के क्रम में योग का जीवन में कितना महत्व है इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे देश के विभिन्न हिस्सों में समाजिक कार्यों की चर्चा की। इस अवसर पर जिले के स्काउट गाइड से जुड़े पदाधिकारी परमेश्वर सिंह रामाधीन प्रसाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से स्काउट एवं गाइड आए हुए हैं । प्रतिभागियों के बीच में विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों का संचालन किया जाएगा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कैरियर पब्लिक स्कूल प्राचार्य इंजीनियर संदीप कुमार के द्वारा किया गया।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author