BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

झोला छाप डॉक्टर के कारण युवक की चली गई जान : क्लीनिक में शव को बंद कर हुआ फरार

Bihar 13-Jun-2023   9980
post

नालंदा : जिले के बिंद थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर के कारण युवक की जान चली गई । मौत के बाद शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला । मामला बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत कथराही गांव का है। मृतक रामबलि यादव का 40 वर्षीय पुत्र संजीत यादव है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्डम कराया। मृतक के भाई ने बताया कि उसके पैर में जख्म था। जिसका इलाज कराने वह सोमवार की शाम गांव के ही बिपिन यादव के यहाँ गया था। काफी देर बीत जाने के बावजूद भी वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन की जाने लगी। विपिन यादव के क्लीनिक के पास भी जाकर देखा गया। क्लीनिक बाहर से बंद था और अंदर की लाइट और पंखे चल रहे थे। संदेह होने के तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंची तो क्लीनिक का ताला तोड़ा गया संजीत के शव को बाहर निकाला । परिजन जानबूझकर जहर वाला इंजेक्शन देने का आरोप लगा रहे हैं । युवक बीहटा-सरमेरा टू- लेन पर जनरल स्टोर की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मृतक की तीन बेटियां एवं दो बेटे हैं। बड़ी बेटी की शादी की बात भी चल रही थी। वहीं इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वालों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। बिंद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को हवाले कर दिया गया है।जबकि आपको बता दे की अगर सरकार और सरकारी स्वास्थ व्यवस्था प्रखंड स्तर पर अगर दुरुस्त होती तो न तो ये झोला छाप डॉक्टर होते ना मरीजों को उनके पास जाने की नौबत आती।कहीं न कहीं इस मौत का जिम्मेदार जिले का ध्वस्त स्वास्थ व्यवस्था भी है।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author