BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

सड़क हादसे में युवक की हुई मौत : बस के साथ 500 मीटर तक घसीटा युवक

Bihar 26-Jun-2023   9771
post

बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह मोहल्ले के समीप सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के मजीदपुर इटौरा गांव निवासी स्व. विलास पासवान के 28 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार के रूप में की गई। घटना के बाद डायल 112 आपातकालीन गाड़ी युवक को जख्मी हालत में लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना को लेकर मृतक के भाई कुणाल पासवान ने बताया कि अनूप अपनी पत्नी को लाने के लिए आज सुबह में नूरसराय के मेयार गांव मौसी के घर जा रहा था। इसी दौरान सोहडिह के समीप अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी जिसके कारण अनूप बाइक के साथ बस के पहिए में फस गया और आधे किलोमीटर तक बस के साथ घसीटता चला गया। जिस वजह से वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया और जब तक 112 आपातकालीन गाड़ी अनूप को लेकर अस्पताल पहुंचा तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और आक्रोशित परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए बिना शव को लेकर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को सड़क पर रखकर मुआवजे एवं कारवाई को लेकर जाम कर दिया।


जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ अंजन दत्ता व सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुंचकर परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया और जाम को हटाया। वही बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया की तत्काल 20 हजार रुपए सहायता राशि के तौर पर दी गई इसके अलावा मृतक मजदूरी का काम करता था तो श्रम संसाधन विभाग से भी एक लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिया जायेगा। वहीं सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया की फिलहाल कारवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया गया है वही घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है गाड़ी के नंबर के आधार पर हम लोग प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई कर रहे है।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author