शेखपुरा : जिला प्रशासन ने सरकारी बैंकों से ऋण लेकर भुगतान नहीं करने वाले बकायेदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। लगातार दूसरे दिन भी प्रशासन द्वारा 09 बकायेदारों की गिरफ्तारी की गई।जिला नीलाम शाखा, शेखपुरा के अनुसार, मोहली थाना एवं अरियरी थाना की पुलिस ने दाउद नगर एटवा के 09 व्यक्तियों—राणा प्रसाद यादव, मथुरा यादव, श्याम यादव, रामाशीष यादव, विशेश्वर यादव, राजो यादव, रामलखन यादव, परशुराम कुमार एवं बालमुकुंद यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि इन सभी ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, हुसैनाबाद से कुल ₹9,95,787 का ऋण लिया था, जिसका भुगतान लंबे समय से नहीं किया गया था। गिरफ्तारी के बाद अधिकांश बकायेदार ऋण राशि जमा कर रहे हैं।इससे पूर्व, प्रशासन ने कल भी 04 अन्य बकायेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। नीलाम पत्रवाद पदाधिकारी ने सभी ऋण बकायेदारों से अपील की है कि यदि उन्होंने बैंक से ऋण लिया है और भुगतान नहीं किया है, तो शीघ्र ही राशि जमा करें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।