Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Trending News

नालंदा जिला का एक ऐसा विभाग जहां के कार्यालय में कर्मचारी डर के साये में काम करने को है मजबूर....जानिए पूरा मामला

Blog Image
287

Biharsharif : जिला शिक्षा कार्यालय में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। समग्र शिक्षा संभाग में साढ़े 11 बजे अचानक फॉल्स सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा धराशायी हो गया। संयोग से जिस कुर्सी और टेबल पर सीलिंग गिरी, उस वक्त वहां बैठने वाले अधिकारी वीसी में शामिल होने गए हुए थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

संभलकर जाएं जिला शिक्षा कार्यालय : कहीं आप पहुंच न जाएं अस्पताल

कार्यालय आने वाले लोगों को यह चेतावनी अब आम हो गई है। स्थिति यह है कि कर्मचारी भय के साये में काम करने को मजबूर हैं। कई महीनों से फॉल्स सीलिंग के टुकड़े अक्सर गिरते रहते हैं।बरसात में छत से रिसता है पानी, बाल्टी रखकर काम चलाना पड़ता है। प्री-फैब संरचना निर्माण के बाद स्थिति और खराब हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने कहा कि मरम्मत के लिए जल्द कदम उठाए जाएंगे। लेकिन जानकारों का कहना है कि समग्र शिक्षा डीपीओ और डीईओ को भवन की वास्तविक स्थिति से अवगत ही नहीं कराया जाता, जिससे समय पर मरम्मत नहीं हो पाती। विशेषज्ञों का सुझाव है कि या तो पूरी फॉल्स सीलिंग की मरम्मत करवाई जाए या फिर इसे पूरी तरह हटा दिया जाए। अन्यथा किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

Related Post