बिहारशरीफ : रजिस्ट्रेशन पट्टी पर मनमाने ढंग से 'प्रेस', 'पुलिस', 'आर्मी' लिखने वालों की अब खैर नहीं! बिहार पुलिस महानिदेशक ने इस तरह के वाहनों की विशेष जांच के आदेश जारी किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कई वाहन मालिक अपनी गाड़ियों पर अवैध रूप से प्रेस, पुलिस और आर्मी जैसे सांकेतिक शब्द लिखकर घूम रहे हैं। जांच में पाया गया कि इन वाहनों में न तो कोई पत्रकार सवार होता है और न ही कोई पुलिसकर्मी। यह चिंता का विषय है कि असामाजिक तत्व इस तरह के वाहनों का दुरुपयोग कर सकते हैं। इससे अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है। पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि ऐसे वाहनों की बारीकी से जांच की जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जो लोग बिना किसी आधिकारिक मान्यता के अपनी गाड़ियों पर इस तरह के शब्द लिखकर घूम रहे हैं, उन्हें चेतावनी दी जाती है कि वे तुरंत इसे हटा दें।