Bhagalpur : भागलपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। एक रिटायर्ड नर्स के साथ उसके भांजे और उसके चार साथियों ने पहले गैंगरेप किया और फिर निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने अपना जुर्म छिपाने के लिए पीड़िता के सिर को धड़ से अलग कर दोनों को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के अनुसार, 27 दिसंबर को जमुई जाने के लिए निकली 72 वर्षीय महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट 30 दिसंबर को दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि मृतका का सिम कार्ड उसके भांजे राजीव रंजन (65) के पास था। पूछताछ में राजीव ने बताया कि उसने मामी के साथ मिलकर कई लोगों से नौकरी के नाम पर पैसे लिए थे। 5-6 लाख रुपये को लेकर विवाद था, जिसके चलते उसने अपने चार साथियों - दिलीप गिरी, श्रवण कुमार, अजय कुमार मांझी और संतोष यादव के साथ मिलकर यह जघन्य अपराध किया। पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए गए साक्ष्यों में मृतका के कपड़े, साड़ी, स्कार्फ, स्वेटर के अलावा वारदात में प्रयुक्त चाकू भी शामिल है। 2 जनवरी को बांका के कुमरैल घाट से बरामद शव की पहचान के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।