बिहारशरीफ : राजगीर महोत्सव 2024 अंतर्गत ग्राम श्री मेला का आयोजन 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक निर्धारित है। ग्राम श्री मेला अंतर्गत जिला स्तरीय सभी विभागों के 40 स्टॉल का निर्माण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी विभाग अपने योजनाओं का प्रचार-प्रसार, सेवा उपलब्ध करवाना एवं जागरुकता को बढ़ाने का कार्य किया जायेगा। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा 40 स्टॉल पर विभिन्न सामग्री की बिक्री की जाएगी जिसमे सभी प्रकार के कपड़े एवं हस्तकला से निर्मित विभिन्न उत्पाद सम्मिलित है। जीविका के विभिन्न राज्यों के विशेषीकृत स्वरोजगारी के अतिरिक्त राज्य के भी महत्वपूर्ण स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों का विक्रय एवं प्रदर्शन करेंगे। उद्योग विभाग द्वारा भी 40 स्टॉल पर अपने उत्पादो का प्रदर्शन एवं विक्रय का कार्य किया जाएगा।
खादी ग्रामोद्योग का 100 से अधिक स्टॉल पर उत्पादों की होगी बिक्री
इस वर्ष खादी ग्रामोद्योग का 100 से अधिक स्टॉल पर अपने उत्पादों की बिक्री की जाएगी। इसके अतिरिक्त पुस्तक मेला कृषि मेला एवं व्यंजन मेला का आयोजन भी किया जाएगा जाएगा।
बनारसी साड़ी, पशमीना शॉल से लेकर दुनिया भर की वस्तुओं का लगेगा स्टाल
राजगीर महोत्सव 2024 के अवसर पर ग्राम श्री मेले के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों से स्वयं सहायता समूह, महिला उद्यमी एवं हैंडीक्राफ्ट हैंडलूम के प्रोडक्ट के साथ-साथ भदोही का कालीन, बनारसी साड़ी, टीकमगढ़ का पीतल ,सहारनपुर का फर्नीचर, पंजाबी जूती, जम्मू कश्मीर का पशमीना शॉल, पानीपत का कंबल,हिमाचल का टोपी मफलर, आसाम का बम्बू, राजस्थान का आचार,पापड़,भागलपुर का सिल्क कतरनी चूड़ा ,चावल एवं कम से कम 10 राज्यों के कारीगरों के द्वारा बनी वस्तु का प्रदर्शन सब बिक्री किया जाएगा।