Biharsharif : नकली जीवन बीमा कंपनी के नाम पर दर्जनों लोगों से 50 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। कंपनी के प्रबंधक ने ग्राहकों को पांच साल में रुपये दोगुना करने का झांसा दिया। ग्राहकों से ऑनलाइन रुपये लिये। जब ग्राहकों ने रुपये की मांग की तो रांची रोड स्थित कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गये। इसके बाद प्रबंधक का मोबाइल भी बंद बताने लगा। थकहार कर मंगलवार को पीड़ित भरावपर मोहल्ले में सब्जी की दुकान चलाने वाले उपेन्द्र कुमार ने लहेरी थाना में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन देकर रुपये वापस करवाने की गुहार लगायी है। आवेदन के अनुसार कई अन्य लोगों से भी इसी प्रकार की ठगी की गयी है।
जान-पहचान का उठाया फायदा
पीड़ित ने बताया कि आरोपित उनकी दुकान से अक्सर सब्जी खरीदता था। इस वजह से जान-पहचान हो गयी। उसने बताया कि वह श्रीराम जीवन बीमा निगम लिमिटेड का प्रबंधक है। रांची रोड में इसका ऑफिस है। उसने पांच साल में रुपये दोगुणा करने का झांसा दिया। उन्होंने पत्नी नीलम देवी के नाम से अप्रैल से जुलाई के बीच प्रबंधक केशव कुमार के मोबाइल पर ढाई लाख रुपये भेजे। जब उन्होंने कागज की मांग की तो टालमटोल करने लगा। बाद में एक लाख रुपये चेक दिया। बैंक में चेक जमा करने पर पता चला कि खाते में रुपये नहीं है। बैंक प्रबंधक ने चेक वापस कर दिया। इसके बाद कंपनी के ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि प्रबंधक रुपये लेकर फरार हो गया है।
कई अन्य लोगों से की ठगी
ठगी का अहसास होते हुए उन्होंने छानबीन की तो पता चला कि कई अन्य लोगों से भी ठगी हुई है। बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर निवासी राजकुमारी देवी से चार लाख रुपये, दीपनगर के गोपाल कुमार से आठ लाख 50 हजार रुपये, मुजफ्फरपुर की पूनम कुमार से भी सात लाख रुपये की ठगी की गयी है। हो सकता है कि उसने कई अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाया हो। इसके बाद उन्होंने पुलिस से गुहार लगायी है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि कुछ लोगों ने शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है।