Nalanda : जिले में नए साल के जश्न को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक भरत सोनी के निर्देश पर जिले के सभी थाना और पुलिस चौकियों में विशेष वाहन जांच अभियान शुरू किया गया है। नालंदा पुलिस के अनुसार, नववर्ष के मौके पर होने वाली किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।अभियान के तहत जिले की सभी प्रमुख सड़कों और चौराहों पर पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई हैं, जो संदिग्ध वाहनों की बारीकी से जांच कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना और आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। साथ ही शराब की तस्करी और अवैध हथियारों की आवाजाही पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। अभियान के दौरान वाहनों के कागजात की जांच के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की भी तलाशी ली जा रही है। पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान सभी नागरिक अपने जरूरी दस्तावेज साथ रखें और पुलिस को सहयोग प्रदान करें।