स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अस्पताल चौराहा से बासु चाय तक का रूट 10 से 15 फरवरी तक बंद, वैकल्पिक मार्ग से करें यात्रा
बिहारशरीफ : अस्पताल चौराहा से बासु चाय दुकान तक रोड मार्ग में सड़क निर्माण कार्य को लेकर आवाजाही 10 फरवरी से 15 फरवरी तक रहेगा बंद। शहर की सड़कों को नया रूप देने की कवायद तेज हो गई है। नगर आयुक्त दीपक मिश्रा ने बुधवार को अस्पताल चौराहा से सुभाष पार्क तक चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। बिहारशरीफ शहर को स्मार्ट बनाने को लेकर तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि हॉस्पिटल मोड़ जंक्शन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। ट्रैफिक आइलैंड का निर्माण प्रगति पर है। कुछ स्थानों पर पेंटिंग का कार्य शेष है। हमारा प्रयास है कि यातायात को जितना संभव हो सके सुगम बनाया जाए। नगर आयुक्त ने आम जनता को सूचित किया कि नाला रोड पर हॉस्पिटल मोड़ से मामू बगीचा तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान यातायात डायवर्ट किया गया है। अगले 4-5 दिनों तक लोगों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन एक बार कार्य पूरा होने के बाद सभी को इसका लाभ मिलेगा।