Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Tanishq
Breaking News

ऑनलाइन लोन लेने से पहले हजार दफा सोचे कहीं आप ठगी का शिकार तो नहीं हो रहे : ऐसे ही एक मामले का नालंदा साइबर पुलिस ने किया खुलासा

Blog Image
338

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दो सहोदर भाई गिरफ्तार : सवा लाख रुपए और 7 मोबाइल बंद 

Nalanda : साइबर थाना पुलिस ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के पोर्टल और आर्थिक अपराध इकाई के मिले इनपुट के आधार पर मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव में छापेमारी कर साइबर ठगी के मामले में दो सहोदर भाई को रुपए , मोबाइल और डेविड कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है । 

साइबर डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि गिरफ्तार युवक रामबालक यादव का पुत्र राजीव कुमार और संजीव कुमार है । गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में इसके घर से सवा लाख रुपया , 7 मोबाइल, 2 डेविड कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ है । दोनों भाई देश के विभिन्न राज्यों में लोन दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों से रुपए की ठगी करता था । ठगी करने के बाद मोबाइल को बंद कर देता था । दोनों की शिकायत साइबर पोर्टल भी दर्ज हैं । छापेमारी टीम में मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार, साइबर थाना के सद्दाम हुसैन, डीआईओ के पदाधिकारी और जवान शामिल थे ।

Raymond

Related Post