Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Trending News

गणतंत्र दिवस पर बिहारशरीफ के यातायात में बड़ा बदलाव : जानें लागू होगा विशेष नियम

Blog Image
307

Bihar Sharif : आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक-26.01.2025 को बिहारशरीफ शहर में यातायात संचालन, प्रबंधन एवं नियंत्रण हेतु यातायात नियंत्रण प्लान तैयार की गई है जो दिनांक-26.01.2025 को बिहारशरीफ शहर अंतर्गत संस्थानों, प्रतिष्ठानों एवं विद्यालयों आदि में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अधिक संख्या में लोगों के आगमन को देखते हुए सुगम यातायात संचालन, प्रबंधन एवं नियंत्रण के लिये दिनांक-26.01.2025 का यातायात प्लान बनाया गया है।

🚫 प्रतिबंधित वाहन:

- ट्रक, ट्रेक्टर, पिकअप पूरी दिन बंद

- व्यावसायिक वाहनों पर पूर्ण रोक

- हॉस्पिटल चौराहे पर सभी वाहनों पर रोक


🔀 वैकल्पिक मार्ग:

- मामू-भगिना पहाड़तल्ली से मूगलकुँआ One-Way

- सोहसराय से आने वाली गाड़ियां रोखाना, रहुई मोड़ से गुजरेंगी

📍 पार्किंग स्थल:

- श्रम-कल्याण मैदान

- नालंदा कॉलेजिएट मैदान

ड्रॉप गेट:

- मामू-भगिना

- नालंदा हेल्थ क्लब

- ब्लॉक मोड़

Related Post