Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

बिहारशरीफ में सरस्वती पूजा को लेकर बड़ा ट्रैफिक प्लान : जानें कहां रहेगी नो-एंट्री

Blog Image
139

1 से 5 फरवरी तक बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश बंद

कई मार्गों पर लगेगा वन-वे : पार्किंग के लिए तय हुए दो स्थान

बिहारशरीफ : सरस्वती पूजा-2025 को लेकर बिहारशरीफ प्रशासन ने शहर के यातायात को लेकर विशेष प्लान तैयार किया है। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से पांच दिवसीय ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान जारी किया है, जो 1 फरवरी से 5 फरवरी तक प्रभावी रहेगा।

बड़े वाहनों पर रहेगा रोक

ट्रैक्टर, ट्रक और बस जैसे सभी बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। बिचली खंदक से पूल पर तक तीन और चार पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे। धनेश्वर घाट से कुमार सिनेमा तक भी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित। भराव पर गांधी मैदान से पुल पर तक नो-एंट्री। नदी मोड़ से मणिराम बाबा अखाड़ा मोड़ होते हुए कटरा मार्ग बंद रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग

मामू भगिना से शहर की ओर वन-वे रहेगा। केवल हॉस्पिटल चौक से बाहर जाने की अनुमति रहेगी। मामू भगिना से शहर में आने वाले वाहन पहाड़ तल्ली होते हुए सिंगारहाट मार्ग का प्रयोग करेंगे। हॉस्पिटल चौराहा से वाहन एतवारी बाजार, सोहसराय होते हुए NH-17 की ओर जाएंगे।

पार्किंग व्यवस्था

- श्रम कल्याण मैदान (P1)

- सोगरा कॉलेज मैदान (P2)

ड्रॉप गेट

- नदी मोड़ के आगे कटरा की ओर

- लहेरी थाना के पास

प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से इन नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Post