Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Trending News

समस्याओं को धूल चटाकर विकास की राह पर अग्रसर बिहारशरीफ...शहरवासियों के धैर्य और सहयोग का नतीजा है ये बदलाव : नगर आयुक्त

Blog Image
741

Bihar Sharif : जब से बिहारशरीफ शहर का विकास कार्य शुरू हुआ तब से लगातार शहर में समस्याओं के आंकड़े बढ़ते गए। कभी भरावपर, कभी नाला रोड तो कभी मछली मार्केट में हो रही यातायात और स्वच्छता को लेकर समस्याओं ने लोगों की बहुत परेशान किया। लेकिन अब धीरे धीरे कार्य तेजी में बढ़ रही है जिससे लोगों को हो रहे समस्याओं से निजात मिलना शुरू हो गया है। पहले दुर्गा पूजा के समय से अब तक भरावपर हो रही यातायात समस्या से लोगो को थोड़ी सी राहत मिली। फिर नाला रोड में चौड़ीकरण से लोगों की थोड़ी से राहत मिली। 


मछली मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण

वहीं लंबे समय से मछली मार्केट में मछली व्यापारियों द्वारा सड़को पर मछली बेचे जाने की समस्या बड़ी थी क्योंकि इससे सिर्फ यातायात ही प्रभावित नहीं हो रहा था बल्कि गंदगी से वातावरण खराब हो रहा था। गंदगी और बदबू से लोग परेशान हो चुके थे। मछली व्यापारियों के लिए बाजार समिति में मंडी भी बना कर दिया जा चुका था उसके बावजूद कुछ मछली व्यापारी अतिक्रमण कर के बैठे थे। लेकिन नगर आयुक्त दीपक मिश्रा