Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

Breaking News : नवादा में महादलित बस्ती पर दबंगों का कहर : 100 से अधिक झोपड़ियों में लगायी आग

Blog Image
742

नवादा : बिहार के नवादा जिले में महादलित बस्ती में दबंगों ने कहर बरपाया है. सैकड़ों झोपड़ियों में आग लगा दी. घर में रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस आगलगी में कई मवेशियों के भी जलकर मरने की सूचना है. घटना की सूचना पाकर जिले के आलाधिकारियों समेत कई थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों के समझाने और स्थिति नियंत्रण करने में जुटी है।

क्या है घटनाः 

यह घटना नवादा जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के ददौर गांव के कृष्णा नगर टोले की है. बताया गया कि यह टोला में लगभग 100 घरों से अधिक महादलित परिवार रह रहे थे. आरोप है कि पास प्राणबिगहा गांव के दबंग व्यक्ति नंदू पासवान अपने गुर्गों के साथ मिलकर कहर बरपाया है. कई लोगों के साथ मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया है. कई लोगों को जख्मी होने की सूचना है. बताया जाता है कि कई राउंड गोलियां भी चलायी गयी है।

लोगों में आक्रोश

मौके पर नवादा डीएसपी अनोज कुमार एवं एसडीओ अखिलेश प्रसाद समेत कई थाने की पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. पुलिस लोगों का समझाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. किन वजहों से आग लगायी गयी, इस बारे में प्रशासन अभी कुछ भी नहीं कह रहा है. मिली जानकारी के अनुसार घटना भूमि विवाद से जुड़ा है।


बेघर हो गये लोगः 

आग लगने की सूचना पर मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची. लेकिन, तबकक कई झोपड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी. दमकल की गाड़ियां जली हुई झोपड़ियों की आग बुझाने में लगी थी. कई घरों के सभी सामान समेत जलकर राख हो गये. अगलगी की इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. इस घटना के बाद सैकड़ों परिवार बेघर होकर रोड पर आ गए.

Related Post