Nawada : जिले की कौवाकोल प्रखंड में चोरी की घटना से नाराज व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में लोगों ने पुलिस के खिलाफ सड़क पर विरोद्ध प्रदर्शन किया। साथ ही पूरे बाजार को बंद कर दिया। बता दें कि मंगलवार को भी चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद व्यवसाईयों ने पुलिस के खिलाफ सड़क पर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। व्यवसाईयों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की पुलिसिंग व्यवस्था ठीक नहीं रहने के कारण एक महीने के अंदर 9 स्थान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इसका विरोद्ध करने के लिए हमलोगों ने बाजार को बंद किया है।