बिहारशरीफ में होटल और गेस्ट हाउस की कमी से अभ्यर्थियों को रात गुजारने में हुई परेशानी
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ में 70वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए 14088 अभ्यर्थी पहुंचे हैं। परीक्षा 13 दिसंबर शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक दिन पहले बिहारशरीफ पहुंचना पड़ा, लेकिन शहर में होटल और गेस्ट हाउस की कमी के कारण इस कपकपाती ठंड में उन्हें रात गुजारने में परेशानी हुई। अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें होटल और गेस्ट हाउस में कमरा नहीं मिला, जिससे उन्हें रात गुजारने में परेशानी हुई। कुछ अभ्यर्थियों ने स्टेशन पर और बस स्टैंड पर ही रात गुजारी। परीक्षा के लिए जिले में 20 सेंटर बनाए गए हैं। 14088 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।