दर्शकों की भीड़ देख टीम इंडिया के हौसले बुलंद
राजगीर : बिहार में चल रही महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के दूसरे दिन का तीसरा मैच भारत और कोरिया के बीच खेला गया, जिसमें भारत ने कड़ी टक्कर देते हुए कोरिया को 3-2 से मात दी। मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज में खेल दिखाया। पहले क्वार्टर में कुमारी संगीता ने भारत के लिए पहला गोल किया और भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरे क्वार्टर में दीपिका ने एक और गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। इसके बाद कोरिया ने वापसी की कोशिश की, और ली यूरी ने कोरिया के लिए पहला गोल किया, जिससे स्कोर 2-1 हो गया। तीसरे क्वार्टर में कोरिया की कप्तान चेयोन यूंबी ने एक और गोल कर दिया, जिससे मैच 2-2 की बराबरी पर आ गया। खेल के अंतिम पलों में, भारत की दीपिका ने पेनल्टी स्ट्रोक पर तीसरा और निर्णायक गोल किया, जिससे भारत ने 3-2 की बढ़त बनाई और अंततः मैच जीत लिया। भारत की ओर से कुमारी संगीता और दीपिका (दो गोल) ने गोल किए, जबकि कोरिया की ओर से ली यूरी और चेयोन यूंबी ने एक-एक गोल किया।
___________________________________
आज का मैच हमारे लिए सीखने का अनुभव रहा। कुछ चुनौतियाँ जरूर थीं, और हमें आखिरी सेकंड तक खेल पर फोकस करना है। हमने तीन-चार मौके मिस किए, लेकिन हम हार नहीं माने और लगातार प्रयास करते रहे। हमारी टीम ने एकजुट होकर खेला और यह सभी खिलाड़ियों का सामूहिक प्रयास था। उन्होंने आगे कहा कि इस मैच ने हमें सुधार के लिए प्रेरित किया है, और अगले मैच में हम इसे ध्यान में रखकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। यह हमारे लिए सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि पूरे टीम के सहयोग का परिणाम है। हम सभी ने एक-दूसरे का साथ दिया और यह हमारे सामूहिक प्रयास का नतीजा है। सलीमा ने टीम के अगले मैच में और भी मेहनत और समर्पण के साथ उतरने का वादा किया।
"सलीमा टेटे, कप्तान भारतीय महिला हॉकी
__________________________________
भारतीय हॉकी टीम की प्लेयर ऑफ द मैच दीपिका ने कोरिया को हराने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि पूरे टीम का संयुक्त प्रयास है, जिसके लिए मैं अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहती हूँ। अगले मैच की तैयारी को लेकर दीपिका ने कहा कि हम अगले मैच के लिए वीडियो देखेंगे और अपनी रणनीति को और बेहतर करेंगे ताकि हमारी टीम का प्रदर्शन और मजबूत हो सके।
_________________________________
भारत अपना अगला मुकाबला 14 नवंबर को थाईलैंड के खिलाफ शाम 4:45 बजे खेलेगा। मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनीलिव, और डीडी स्पोर्ट्स पर उपलब्ध होगा।
एशियन हॉकी में दिखा देशभक्ति का जज्बा : तिरंगों से सजा राजगीर स्टेडियम