319
नालंदा (विशेष प्रतिनिधि): पौराणिक नगरी नालंदा में लोक आस्था का महापर्व छठ अभूतपूर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। गुरुवार की संध्या को ऐतिहासिक बाबा मणिराम अखाड़ा छठ घाट पर हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया गया।