Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Trending News

सीएम धामी ने किया नायर फेस्टिवल का शुभारंभ : नायर घाटी में राफ्टिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Blog Image
259

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को यमकेश्वर ब्लाक किनसुर बागी ग्राम पंचायत पहुंचकर तीन दिवसीय नयार उत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने गंगा पूजन किया। साथ हीं महाशीर प्रजाति की मछली के सीड्स का प्रवाह कर राफ्टिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विकास से जुड़ी 07 घोषणाएं की। यह दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और यमकेश्वर विधायक रेणु रावत भी मौजूद रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नयार उत्सव के आयोजन से एक ओर जहां इस क्षेत्र को विश्व पटल पर पहचान मिलेगी,वहीं क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों से व्यापारिक आर्थिक व सांस्कृतिक रूप से विकास होगा। इस तरह के महोत्सव से क्षेत्र को नई पहचान मिलती है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश की जनता से राज्य में समान नागरिक संहिता UCC लागू करने का वायदा किया था। जिसे राज्य में जल्द लागू किया जायेगा। राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे हैं। रोजगार के साथ स्वरोजगार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीएम ने कहा कि पिछले 3 सालों में 17 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद सभी भर्ती परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई हैं।

Related Post