बिहारशरीफ : बिहारशरीफ शहर में यातायात व्यवस्था एक ऐसी त्रासदी बन गई है जहाँ ठेला और टोटो रिक्शा अपना अराजक खेल खेल रहे हैं। सुबह होते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाम का नजारा दर्शनीय हो जाता है, जो रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे फाटक से शुरू होकर खंदक तक फैल जाता है। वाहनों से निकलने वाला काला धुआँ और सड़कों पर उड़ती धूल ने मिलकर एक ऐसा माहौल बना रखा है जिससे शहरवासियों को डर लगता है। खाली ठेला चालक और टोटो रिक्शा चालक बेखौफ होकर बाजार में घूमते रहते हैं, जिससे आम नागरिकों में दहशत का माहौल बना रहता है कहीं कोई टक्कर ना मार दें। साथ ही सब्जी फल बेचने वाले भी सड़को पर अतिक्रमण कर इस जाम की समस्या में अपना भरपूर योगदान देते आ रहे है।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम से जताई उम्मीद
स्थानीय लोगों ने नगर निगम से अपील की है कि वे सब्जी बेचने वालों को शहर के एक निर्धारित स्थान पर व्यवस्थित करें ताकि इस लगातार बढ़ते यातायात अराजकता से निजात पाया जा सके।