बिहारशरीफ : एक मार्मिक घटना ने जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र में सन्नाटा बांध दिया है, जहां 20 वर्षीय युवक ने शिक्षा की बाधाओं से निराश होकर अपनी जान दे दी। टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) के न मिलने के कारण एडमिशन से वंचित रहने के दर्द ने एक होनहार युवक को अपने सपनों के बीच ही सदा के लिए चुप करा दिया। मृतक की पहचान आशा नगर मोहल्ले के राजकमल शर्मा के पुत्र शशि कुमार के रूप में हुई है। दर्दनाक घटना के पीछे शैक्षणिक उलझनें थीं, जिन्होंने एक युवा के मन में गहरे तनाव और निराशा को जन्म दिया। शशि कुमार टीसी के न मिलने के कारण 11वीं में एडमिशन नहीं ले पाया था, जिससे उसे 12वीं का एडमिट कार्ड भी नहीं मिल सका। मृतक के करीबी दोस्त पीयूष कुमार ने बताया कि वह लगातार शशि को समझाने की कोशिश करता था कि एक साल ड्रॉप लेकर अगले साल परीक्षा दी जा सकती है। लेकिन तनाव और निराशा ने युवक को अंततः इतना कमजोर बना दिया कि उसने अपने जीवन का अंत करने का निर्णय ले लिया। घटना के दिन पीयूष जब शशि को घर चलने के लिए कहने गया, तो युवक ने बैग लाने की बात कही। जब पीयूष वापस लौटा, तो शशि वहां नहीं था। खोजबीन के बाद जब उसे नीचे गिरा देखा गया, तो उसे तुरंत निजी क्लिनिक ले जाया गया। लेकिन वहां इलाज नहीं मिला और बाद में सदर अस्पताल ले जाते समय ही उसकी मौत हो गई। मृतक के फूफा रामचंद्र प्रसाद ने व्यथा जताते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली कि शशि लाइब्रेरी से कूद गया है। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने उसे मृत पाया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सोहसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस इस दर्दनाक घटना की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह वास्तव में आत्महत्या थी या कोई अन्य कारण।