Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर उमड़ा परीक्षार्थियों का हुजूम : 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा संपन्न

Blog Image
397

बिहारशरीफ : नालंदा जिले में शुक्रवार को 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा बिहारशरीफ अनुमंडल के 16 केंद्रों और राजगीर व हिलसा अनुमंडलों के दो-दो केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा देकर बाहर आए कई परीक्षार्थियों ने सामयिक और समाज विज्ञान विषय के प्रश्नों को कठिन बताया। डीईओ राजकुमार ने बताया कि 14 हजार 88 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें से नौ हजार 940 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि, चार हजार 148 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा ली गई और परीक्षा की हर गतिविधि की वीडियोग्राफी कराई गई। साथ ही, सीसीटीवी कैमरों से भी परीक्षा पर नजर रखी गई।

बीपीएससी परीक्षा के बाद ट्रेन में भेड़ बकरियों की तरह सफर को मजबूर हुए परीक्षार्थी

बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर बीपीएससी परीक्षा देकर घर लौटने आए परीक्षार्थियों को ट्रेन में सीट न मिलने के कारण खचाखच भरी ट्रेनों में भेड़ बकरियों की तरह सफर करने को मजबूर होना पड़ा। स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ और पर्याप्त ट्रेनों की व्यवस्था न होने से परीक्षार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। परीक्षार्थियों ने बताया कि ट्रेन में भीड़ इतनी अधिक थी कि खड़े होने की भी जगह नहीं थी। यात्रियों को सीट न मिलने पर मजबूरी में ट्रेन के फर्श और गेट के पास बैठकर सफर करना पड़ा। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से पर्याप्त ट्रेनों की व्यवस्था करने और भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाने की मांग की है। रेलवे की इस लचर व्यवस्था से छात्रों और उनके परिजनों में नाराजगी है। परीक्षा के समय ऐसे हालात को लेकर यात्रियों ने सवाल उठाए हैं। रेलवे प्रशासन का इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है।

Related Post