प्रयागराज। महाकुंभ मेले में रविवार को भीषण अग्निकांड ने हड़कंप मचा दिया। सेक्टर 19-20 में विवेकानंद सेवा समिति के टेंट में शुरू हुई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बने करीब 20-25 टेंट जलकर राख हो गए।
सूत्रों के अनुसार, खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में विस्फोट से आग भड़की। तेज हवा के कारण आग ने आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। टेंटों में रखे अन्य सिलेंडरों में लगातार विस्फोट से आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के पूरे इलाके में फैल गई।
घटना के बाद मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने तत्काल क्षेत्र को खाली करवाया। दमकल की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
जिला प्रशासन ने आग पर नियंत्रण का दावा करते हुए अफवाहों से बचने की अपील की है। हालांकि, आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। स्थानीय प्रशासन घटना की जांच में जुटा है।
मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए बने ये टेंट पूर्ण सुविधायुक्त थे, जिनमें रहने-खाने की व्यवस्था थी। टेंटों के एक-दूसरे से सटे होने के कारण आग तेजी से फैली। प्रशासन अब वैकल्पिक व्यवस्था की योजना बना रहा है।