बिहारशरीफ : संत जोसफ स्कूल के निदेशक टीटी जोसेफ पर अज्ञात बदमाशों द्वारा किए गए जानलेवा हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब स्कूल के कुछ बच्चों को लेकर रोटरी इंटरनेशनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जमशेदपुर जा रहे थे। इसी दौरान भवानी होटल महानंदपुर में चाय पीने के लिए जैसे ही कार से उतरे तभी बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गंभीर रूप से घायल जोसेफ को तत्काल जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सक उनकी जान बचाने में जुटे हैं। सदर एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की गहन छानबीन की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब तक के सुराग के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।