Biharsharif : अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ ने नगर निगम के वार्ड 29 और 31 में स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं। वार्ड 29 (बैगनाबाद) में स्थित विक्रेता अशोक कुमार की दुकान में पॉश मशीन में दर्ज मात्रा से अधिक राशन सामग्री का भंडारण पाया गया। एसडीएम ने तत्काल आपूर्ति निरीक्षक को विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी वार्ड में दीपक कुमार और विजयानंद चौधरी की दुकानों की भी जांच की गई। वार्ड 31 में ओम प्रकाश चौधरी की पीडीएस दुकान जांच के समय बंद मिली, जिस पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा।