Biharsharif : नगर आयुक्त एवं प्रभारी जिलाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने गुरुवार को जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में बैंकों की कार्यप्रणाली पर गंभीर असंतोष व्यक्त किया। हरदेव भवन सभागार में आयोजित इस बैठक में प्राइवेट बैंकों द्वारा PMEGP के तहत एक भी लोन नहीं देने और बैंक ऑफ बड़ौदा के निराशाजनक प्रदर्शन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीकांत सिंह ने बताया कि सितंबर 2023 की तुलना में जिले का साख-जमा अनुपात में 0.97% की वृद्धि हुई है। इस दौरान जमा राशि में 1820 करोड़ और अग्रिम में 871 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा का साख-जमा अनुपात मात्र 15.67% रहने पर प्रभारी डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सुधार के लिए समय सीमा निर्धारित की। बैठक में प्राइवेट बैंकों की कार्यशैली पर भी सवाल उठे। प्रभारी डीएम ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए सभी बैंकों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया। साथ ही सरकारी योजनाओं के तहत ऋण आवेदनों के निपटारे में तेजी लाने पर जोर दिया। बैठक में अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे। प्रभारी डीएम ने स्पष्ट किया कि अगली समीक्षा में सुधार नहीं दिखने पर संबंधित बैंकों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।