Biharsharif : बिहार में ठंड के बढ़ने के बाद नालंदा जिलाधिकारी की तरफ से स्कूल की टाइमिंग को लेकर नया निर्देश जारी हुआ है. नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सुबह 10 बजे के बाद संचालित करने का निर्देश दिया है. उनकी ओर से जारी लेटर के अनुसार सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे के बीच ही स्कूल संचालित किया जा सकेगा. नालंदा डीएम का यह आदेश 5 जनवरी से 8 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े, नालंदा डीएम ने उसी को देखते हुए यह आदेश दिया है. डीएम ने सभी एसडीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश अनुपालन करने का निर्देश भी जारी किया है. पूरे बिहार में पछुआ हवा के कारण ठिठुरन बढ़ी है. तापमान में 7 से 8 डिग्री की गिरावट आई है. बर्फीली हवा के कारण नालंदा का भी तापमान गिरा है. नालंदा का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार 8 जनवरी के बाद मौसम में सुधार हो सकता है लेकिन अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, इसी को देखते हुए नालंदा डीएम ने स्कूल के समय में बदलाव किया है.