Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Crime

दहेज ने छीन ली नवनवेली बहू की जान...जानिए क्या है पूरा मामला

Blog Image
123

Nalanda : सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में मंगलवार की देर शाम दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया। की 20 वर्षीया पत्नी सोनम कुमारी थीं। छह माह पहले उनकी शादी हुई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। मृतका का मायके मानपुर थाना क्षेत्र के डमर बिगहा गांव हैं।

6 माह पूर्व हुई थी शादी

पिता अजय यादव व सोनम कुमारी मृतका रविश कुमार अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि छह माह पहले सोनम की शादी हुई थी। शादी के बाद पति व अन्य ससुराली परिवार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। मारपीट कर माायके से रुपया लाने का उस पर हर दिन दबाव बनाया जाता था। शाम में मारपीट के दौरान आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। ग्रामीणों से मायके के परिवार को हत्या की भनक लगी।