यातायात नियमों की अनदेखी पर अब स्वचालित कटेगा चालान
टोटो रिक्शा के लिए बनेगा कलर कोड : शहर को जाम से मिलेगा निजात
सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा 10 हजार का इनाम
बिहारशरीफ : सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार दास ने आरपीएस स्कूल कचहरी रोड में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ एक महीने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि 365 दिनों का संकल्प होना चाहिए। डीटीओ ने बताया कि नालंदा जिले में वर्तमान में 93% लोग हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन लक्ष्य है कि यह आंकड़ा 100% तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ में यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ स्वचालित चालान की व्यवस्था शुरू की जाएगी। साथ ही, शहर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए टोटो रिक्शा के लिए कलर कोड और रूट निर्धारण की योजना भी जल्द लागू की जाएगी। कार्यक्रम में विशेष रूप से दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। डीटीओ ने कहा कि दुर्घटना के समय फोटो-वीडियो बनाने की बजाय घायलों को अस्पताल पहुंचाएं। ऐसा करने वाले व्यक्तियों को परिवहन विभाग की ओर से 10,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। आरपीएस स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि हमारे छात्र-छात्राएं न केवल खुद यातायात नियमों का पालन करेंगे, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी जागरूक करेंगे। स्कूल सड़क सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।